सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए बड़ा खुलासा किया है। रीवा जिले की EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने सतना के मारुति नगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर में दबिश दी है। अब तक घर से 30 लाख नगद और भारी मात्रा में जेवरात समेत करीब 1 करोड़ का खुलासा हो चुका है। जानकारी के मुताबिक टीआई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय EOW की टीम ने आज तड़के सुबह सतना पहुंची. सुबह 5 बजे से कार्रवाई जारी है। अब तक घर से 30 लाख नगद और स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस, 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने चांदी के जेवर मिले है।
अधिकारी घर में बैठकर नोट गिनते नजर आ रहे हैं। आगे की कार्रवाई के बाद करोड़ों की बेनामी संपत्ति उजागर हो सकती है। वहीं ईओडब्ल्यू की टीम ने जैसे ही वैज्ञानिक के घर छापामार कार्रवाई की। उसके बाद प्रदूषण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है, शाम तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है. ईओडब्ल्यू की टीम को उम्मीद है कि अभी और भी संपत्तियों का खुलासा हो सकता है। अभी भी कार्रवाई जारी है।