रीवा। जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में खेली जा रही 34वीं जिला फुटबॉल प्रतियोगिता मे बुधवार को पहला मैच एसएएफ बॉयज विरुद्ध वेटरेनस क्लब के बीच खेला गया जिसमें एसएएफ वॉइस 3-1 से विजय रही, वहीं दूसरा मैच मेड इंडिया फुटबॉल क्लब विरुद्ध श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के बीच खेला गया जिसमें मेड इंडिया 4-0 गोल से विजय रही। मैच के मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राम कीर्ति शर्मा रहे और अध्यक्षता मोहम्मद कादिर छोटे ने किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिराज कुमार, अभिषेक सिंह मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में रोहित कुमार, बृजभान रावत, आशीष उपाध्याय रहे। उक्त जानकारी जिला फुटबाल संघ के सचिव कासिम खान द्वारा दी गई। उक्त अवसर पर डॉ.अवतार सिंह, डॉ विनोद तिवारी, पटवारी खान, ईश्वरदीन कुशवाहा, नीलेश तिवारी, सचिन सिंह, मोहित पटेल, नेहालुउद्दीन खान, सलीम अंसारी आदि सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कल का पहला मैच ड्रीम एफसी विरुद्ध गुड मॉर्निंग फुटबॉल क्लब और दूसरा मैच मेड इंडिया क्लब विरुद्ध फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला जाएगा।
०००००००००००
वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के छटवें सत्र के पन्द्रहवें दिन दो रोमांचक मुकाबले आनंद नगर बोदा बाग वार्ड 8 रीवा के मैदान में खेले गए मीडिया प्रभारी संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि आज का पहला मुकाबला सुबह 10.30 बजे से कोनिया11 बनाम दीनदयाल मंडल के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोनिया 11 निर्धारित 15 ओवरों में विनय पांडेय के 52 गेंदों में नाबाद 116 रन के बदौलत 194/5 रन बनाई, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दीनदयाल मंडल की टीम विनय पांडेय के घातक गेंदबाजी 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकट के बदौलत 15 ओवरों में 150/8 रन बना कर 44 रनो से कोनिया 11 विजयी हुई। विनय पांडेय मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मुकाबला दोपहर 01.30 बजे से सीधी वारियर्स बनाम मऊगंज के बीच खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीधी वारियर्स प्रिंस के 33 गेंदों में 63 रन और रितेश के 21 गेंदों में 56 रानो की बदौलत निर्धारित 15 ओवरों 197/9 रन बनाई, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मऊगंज शिव शर्मा और जितेंद्र मिश्रा के धारदार गेंदबाजी के कारण 14.1 ओवरों में 130 रन बना कर आल आउट हो गई। इस तरह सीधी वारियर्स 67 रनो से विजयी हुई। मैच के अंपायर कुलदीप पांडेय (सहवाग) और अफजल खान, मैच के स्कोरर स्वदीप पांडेय, रजत सेन और धीरज तिवारी रहे व्यवस्था का कार्यभार रवि मिश्र, रविशंकर चतुर्वेदी, संग्राम सिंह चौबे, आदर्श मौर्य और मोना रहे। एकता क्लब के वरिष्ठ खिलाडी अतुल मिश्र ने विनय पांडेय के प्रदर्शन पर खुसी व्यक्त की है उनके उज्वल भविष्य की कामना की। टूर्नामेंट के आयोजक और संयोजक अखिलेश शुक्ल और सुतीक्षण समदरिया (कमांडो) ने सभी खेल प्रेमी वरिष्ठ एव विशिष्ट जन सम्मनिय जन ज्यादा से आगामी सभी मैचों में ज्यादा तादात में पहुच कर खिलाडिय़ों का उत्सह वर्धन करने की अपील की है।
००००००००००००००००