रीवा। कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इसकी चपेट में आ गए। रीवा एडीजी सहित उनकी पत्नी व उनके ही परिवार के 13 वर्षीय किशोर भी संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा रीवा अस्पताल व सेंट्रल जेल के कैदी सहित वार्ड 15 के परिवार के एक साथ तीन लोंग संक्रमित, वार्ड में ही मा बेटा सहित जिला अस्पताल में नर्स सहित अन्य पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि शनिवार को मिले शहरी क्षेत्र में 48 नए मरीज, ग़ोविंदगढ़ में 28 नए मरीज, नईगढ़ी में 16 नए मरीज, गंगेव में 10 मरीज, 3 मरीज रायपुर कर्चु. में 1 मरीज मऊगंज में, 2 मरीज हनुमना में, जवा में 20 नए मरीज, 7 त्योंथर में व 16 नए मरीज सिरमौर में मील हैं। इस प्रकार से 151 मरीज नए शनिवार को मिले हैं। बता दें कि शनिवार को 1541 सैम्पलों की जांच की गई जिसमें 151 मरीज आरटीपीसीआर में जांची गई कुल 1485 सैम्पलों में मील हैं वही 56 सेम्पल एंटीजेन में जांचे गए।