रीवा। प्रेम प्रसंग के चलते एक निर्दोष को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, उसकी पत्नी की बेवफाई के चलते आज वह इस दुनिया में नही है। बता दें कि इस अंधी हत्या का खुलासा जिले की सोहागी पुलिस ने किया है। बता दें कि क्षेत्र में एक दिन पूर्व हुई अंधी हत्या ने हड़कम्प मचा दिया था, गफ के बाहर पड़े युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया है। एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि 12 जून को सुबह 5.30 बजे डायल 100 के माध्यम से सूचना आई। फोन करने वाले ने कहा कि त्योंथर कस्बा के पास शाहपुर (अमहवा) में एक युवक की हत्या हो गई है। घटना को गम्भीरता से लेते हुए सोहागी थाना प्रभारी अपने थाने के स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने जांच में पाया कि मालिक आदिवासी पुत्र हसन आदिवासी (35) घर के बाहर आंगन में चारपाई बिछाकर सो रहा था। पुलिस के मुताबिक आधी रात को धारदार हथियार से हत्या की गई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 का प्रकरण दर्ज किया। मृतक का पीएम कराने के बाद विवेचना जारी रखी। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का पाया गया। इसके बाद मृतक के भाई व अन्य लोगों से पूछताछ की। तब पता चला कि मृतक की पत्नी का गांव के रहने वाले अमन सिंह से करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह 1 वर्ष बाद गांव आया हुआ था लेकिन दोनों के मिलने में उसका पति रोड़ बन रहा था दोनो ने मिलकर उसकी हत्या क़त दी।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now