रीवा।
मंगलवार को 8 और समूहों का टेंडर फाइनल हो गया। सभी समूह 62 करोड़ में
गईं। 27 में से 23 शराब समूह के ठेकेदार फाइनल हो गए हैं। उम्मीद से कहीं
अधिक 24.09 फीसदी ज्यादा में शराब समूहों का टेंडर हुआ। 233 करोड़ 28 लाख
इन समूहों के लिए मूल्य आरक्षित था लेकिन टेंडर में 289 करोड़ 48 लाख ऑफर
मिला। सरकार की बल्ले बल्ले हो गई है। सरकार ने शराब नीति में बदलाव का
निर्णय फायदे का सौंदा साबित होता दिख रहा है। अलग अलग शराब समूहों का
ई-टेंडर बुलाया गया। इस टेंडर प्रक्रिया में शराब ठेकेदारों ने बढ़ चढ़ कर
हिस्सा लिया। जमकर प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। 27 में से सिर्फ 23 शराब
समूहों के लिए 146 टेंडर ऑफर आए। पहले दिन 15 शराब समूहों के लिए
फाइनेंसियल बिड ओपन किया गया और अधिक ऑफर वाली कंपनी को फाइनल किया गया।
वहीं मंगलवार को शेष 8 ग्रुपों के फाइनेंसियल बिड खोले गए। सबसे अधिक ऑफर
देने वालों को समूह नाम कर दी गईं। दो दिन चले टेंडर प्रक्रिया में सरकार
के खजाने में भारी भरकम इजाफा होता दिख रहा है। शराब समूहों की ई निविदा
में 24 फीसदी और अधिक बढ़कर ऑफर मिला। जो शराब दुकानें 261 करोड़ में
आरक्षित थी, उन सभी के लिए अब तक 289 करोड़ रुपए में फाइनल हो चुकी हैं। यह
फाइनल मूल्य निर्धारित मूल्य से 24.09 फीसदी अधिक है। वहीं यदि पिछले साल
के टेंडर और आरक्षित मूल्य पर नजर डाले तो अब तक 48.78 फीसदी अधिक राशि मिल
चुकी है।
में शराब दुकानों के लिए मारामारी अधिक रही। दो साल तक छोटे ठेकेदार इस
कारोबार से दूर रहे। जो लगे थे, वह दब कर किसी के अंडर में काम कर रहे थे।
अब इस मर्तबा छोटे ठेकेदारों को भी खुद की दुकान चलाने का मौका मिला है।
यही वजह है कि इस निविदा में फार्म डालने वालों की बाढ़ सी आ गई थी। इसमें
भी कुछ का ही भाग्य साथ दिया। शेष हाथ मलते रह गए। जो ठेकेदार शराब समूह
नहीं पा पाएं हैं, वह अब पडोसी जिलों में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं।
00000000000000000000
ग्वालियर। मप्र
महिला कांग्रेस की ग्वालियर ईकाई की शहर जिला अध्यक्ष रूचि गुप्ता इन
दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इसकी बड़ी वजह उनका कांग्रेस पार्टी से
स्तीफा देना है। उन्होंने हाल ही में पार्टी के उच्च नेतृत्व पर गंभीर आरोप
लगाते हुए आठ साल पुराना पार्टी से अपना नाता तोड़ते हुए कांग्रेस महासचिव
प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने प्रियंका
गांधी से सवाल भी किया है कि आपके द्वारा एक नारा दिया गया हैं, लडकी हूं,
लड़ सकती हूं। पर यह नहीं बताया है कि लडऩा किससे है, क्या अपनो से लड़ा
जाए? उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा आठ साल से सच्चे दिल से कांग्रेस के
लिए काम किया है लेकिन अब वह पार्टी से नाता तोड़ रही हैं।
क्या है मामला…
कांग्रेस
नेत्री रही रूचि गुप्ता ने प्रियंका गांधी को लिखे गए पत्र में दुख प्रकट
किया है, उन्होंने कहा है कि पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत व
सम्मान नहीं है। सिफारिश का दौर हावी है, पार्टी के बड़े नेताओं की
सिफारिश से कुछ लोगो को जिम्मेदारी दे दी जाती है और वह इसी सिफारिश के
चलते पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं पर हुकूमत दिखाते है। हैरानी इस बात की
है कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उन लोगो की बात सिफारिश पर सुन रहे हैं
जिनको संगठन के अर्थ की जानकारी ही नहीं है।
मप्र कांग्रेस पर आरोप
रूचि
गुप्ता ने अपने पत्र में मप्र कांग्रेस नेतृत्व पर भी गंभीर आरोप लगाए
हैं, उनकी माने तो जिस बात की मैं आपको जानकारी दे रही हूं, यह पीड़ा सिर्फ
अकेली मेरी नहीं है बल्कि पार्टी में काम कर रहे अन्य जमीनी कार्यकर्ताओं
की भी है। उन्होंने साफ कहा है कि आपके नारे के साथ हम बाहर तो लड़ाई कर
सकते है लेकिन अपने लोगो से कैसे लड़ा जाए, इसलिए वह जिला अध्यक्ष के पद के
साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता भी कांग्रेस की छोड़ रही हैं।
स्तीफे से मचा हड़कंप
बता
दें कि रूचि गुप्ता की पहचान एक जूझारू नेत्रियों के रूप में है, जो
गरीबों के साथ उनके हक को दिलाने व गरीबों की लड़ाई के लिए पहचानी जाती है,
उनको समाजसेवी के पहचान से भी जाना जाता है, उन्होंने राजनीति में आने के
बाद गरीबों को हक दिलाने बड़ी लड़ी है, उनके पार्टी को झोडऩे से माना जा
रहा है कि पार्टी को इससे बड़ा झटका लगेगा। ग्वालियर सहित प्रदेश भर में
उनके इस स्तीफे से हड़कंप मचा हुआ है। उनके समर्थक भी दुखी हैं।
००००००००००००००
जिले में कांग्रेस की कमजोरी की वजह कांग्रेसियों को ही माना जा रहा है,
ऐसा खुद कांग्रेस के पदाधिकारी मान रहे है, आपसी जंग के चलते ही कांग्रेस
कमजोर हुई और विंध्य क्षेत्र में भाजपा का उदय हुआ। बता दें कि संगठनात्मक
मजबूती के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त नए संगठन प्रभारी पूर्व
सांसद प्रताप भानु शर्मा मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे है,
उनके द्वारा सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, पूर्व विधायक
विधानसभा और लोकसभा के पूर्व प्रत्याशियों, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मोर्चा
संगठन के अध्यक्षों के साथ बैठक कर घर चलो, घर-घर चलो कार्यक्रम एवं
सदस्यता की वस्तुस्थिति की समीक्षा की। इस दौरान संगठन प्रभारी नेेे पार्टी
के कार्यकर्ताओं से कहा कि जब तक विंध्य में कांग्रेस मजबूत नहीं होगी तब
तक प्रदेश में कांग्रेस की स्थाई सरकार संभव नहीं।
यह भी बोले प्रभारी…
संगठन
प्रभारी ने बैठक दौरान यह भी कहा कि विंध्य में कांग्रेस की जड़ें काफी
मजबूत थी लेकिन जब कांग्रेस को कांग्रेस के ही लोगों ने कमजोर किया तो
भाजपा का उदय हो गया। भाजपा को समाप्त करने के लिए सभी को एकजुटता के साथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को ईमानदारी से करना
होगा तभी कांग्रेस मजबूत होगी व कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने
पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि कमलनाथ जी काफी समय से रीवा में
आकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करना चाह रहे हैं। 19 फरवरी को रीवा के
मनगवां से उनकी शुरुआत हो सकती है। सभी को तैयार रहना होगा।
सरकार की बताएंगे उपलब्धि
कहा
कि कमलनाथ सरकार के 15 माह की उपलब्धियों को लोगों के बीच पहुंचा कर भाजपा
के जन विरोधी कृत्य का पर्दाफॉश करें। कहा कि रीवा के सभी सीटों में
कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने के लिए अभी से कार्य शुरू करें। राज
निवास में संगठन प्रभारी के आने के कारण सुबह से ही कांग्रेसियों का जमघट
देखा गया यह दौर शाम तक चलता रहा। 9 फरवरी को संगठन प्रभारी मनगवां क्षेत्र
का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बैठक में मुख्यरूप से
पूर्व मंत्री राजेंद्र मिश्रा, डॉ मुजीब खान, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह
बन्ना, पूर्व विधायक उदय प्रकाश मिश्रा, सिद्धार्थ तिवारी, जयवीर सिंह,
रमाशंकर मिश्रा, शिव प्रसाद प्रधान, विनोद शर्मा सहित जिले के सभी पूर्व
विधानसभा प्रत्याशी, लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व विधायक, ब्लॉक कांग्रेस
अध्यक्ष व जिले के सभी मोर्चा संगठन व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शामिल रहे।
०००००००००००००
रीवा।
आजादी के अम्रित महोत्सव के उपलक्ष्य में क्रीड़ा भारती द्वारा 1 से 7
फरवरी तक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक
देश भर में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया
था। जिसके परिपेक्ष में रीवा शहरी सहित जिले भर के ग्रामीण अंचल में इस
कार्यक्रम को सप्ताह भर आयोजित किया गया। इसी कड़ी में गोविंदगढ़ क्षेत्र
में भी क्रीड़ा भारती द्वारा ग्रामीण अंचल सहित अन्य जगहों कार्यक्रम
आयोजित किया गया।
समापन
अवसर पर कार्यक्रम गोविंदगढ़ पोलो मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें
पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, उन्होंने
क्रीड़ा भारती सहित देश भर में हुए इस कार्यक्रम को सराहा और कहा कि जनहित
में इस प्रकार के आयोजनों में इस प्रकार से जनता का सहयोग सराहनीय है,
उन्होंने कहा कि सूर्य हमारे देवता है, उनको तो हमें हर सुबह उठकर नमस्कार
करना चाहिए, जिससे आपकी आस्था के साथ-साथ शरीर भी स्वस्थ्य रहेगा। पूर्व
मंत्री के अलावा विभाग प्रचारक सुरेन्द्र सिंह, भजपा नेता नारायण मिश्रा,
पुर्वा प्राचार्य श्रवण सिंह तिवारी, श्री नितिन, जगदीश गुप्ता, समाजसेवी
अभिषेक सिंह,खंड कार्यवाहक अंबिकेश मिश्रा शामिल रहे। बताया गया कि क्रीड़ा
भारती द्वरा संपूर्ण भारत में सूर्य नमस्कार कराया गया है, जिसमें देश भर
के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दुनिया भर में योग व सूर्य नमस्कार का
संदेश दिया गया।
०००००००००००००००
रीवा। जिले
के छात्र-छात्राओं ने जिले को गौरवांतिव किया है, एक के बाद एक उपलब्धि
जिले को मिल रही है। जिले के छात्रों द्वारा हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता के
साथ वर्चुअल टॉक शो किया, जिसमें कई तरह की चर्चाएं की गई। हॉलीवुड नेता
ने भी रीवा के छात्राओं से अपने अनुभव को सांझा किया। शासकीय इंजीनियरिंग
महाविद्यालय की आरइसी पीडिया टीम द्वारा हॉलीवुड अभिनेता इवान वानिस रुइज
का वर्चुअल टॉक शो आयोजित किया गया। अभिनेता इवान विश्व विख्यात पुस्तक
एन्ड बोरिंग के लेखक भी हैं। इवान वानिस रुइज संचार की दुनिया के बेहतरीन
शिक्षकों में से एक माने जाते हैं। एक हॉलीवुड अभिनेता के महाविद्यालय के
टॉक शो में बतौर मुख्य वक्ता होने से विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल रहा।
शो में देश-विदेश के कई दर्शकों ने पीडिया टॉक्स में अपनी उपस्थिति दर्ज
कराई।
पिछले वर्ष की गई शुरुआत
जानकारी
के मुताबिक मध्यभारत के सबसे प्रचलित टॉक शो की शुरूआत महाविद्यालय ने
पिछले वर्ष की थी, जिसका उद्देश्य महाविद्यालय में सफल व प्रसिद्ध
व्यक्तियों को आमंत्रित कर उनके जीवन के अनुभव पर चर्चा करना है, ताकि
छात्र उनके अनुभवों से लाभ ले सकें। पीडिया टॉक्स में इससे पहले आर.जे.मणि
प्रांजल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा पांडेय बतौर अतिथि उपस्थित रह
चुकी हैं। मंगलवार को हुए शो की आयोजन समिति में अभिषेक उपाध्याय, संस्कार
अग्रवाल, सौम्या जैन, दीपक, साक्षी, वर्षा, सुयश, वैशाली, अनु, आस्था,
जूही, रितिक, मोहित और सुमित शामिल रहे। टॉक शो का संचालन महाविद्यालय के
छात्र आदित्य अग्रहरि, पीयूष केसरवानी व पूर्व छात्रा नंदिनी मिश्रा ने
किया।
यह मूवी हॉलीवुड अभिनेता को पसंद
इस
टॉक शो के होस्ट द्वारा बॉलीवुड संबंधित प्रश्न करने पर इवान वानिस रुइज
ने बताया कि संजय दत्त द्वारा अभिनय की गयी मुन्ना भाई एमबीबीएस उनकी
पसंदीदा भारतीय फिल्मों में से एक है। उन्होंने दर्शकों की मांग पर इस
फिल्म के डायलाग का भी प्रदर्शन किया। इवान ने छात्रों को पब्लिक स्पीकिंग
संबंधित टिप्स भी दी तथा छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। टॉक शो की
सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.के. अग्रवाल, पूरा छात्र संगठन
के सचिव इंजीनियर राजेंद्र शर्मा और जन सम्पर्क अधिकारी भौतिकी विभाग के
विभागाध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता
व्यक्त की है।
००००००००००००
सतना।
शिक्षा विभाग के एक अकादमिक ग्रुप वट्सअप निष्ठा में आपत्तिजनक अश£ीन
वीडियों के लिंक भेजने वाली महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। लोक
शिक्षण के संयुक्त संचालक ने अंतत: शासकीय हाईस्कूल कामता टोला की एक
चर्चित माध्यमिक शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
शिक्षिका को बीईओ कार्यालय सोहावल से अटैच किया गया है। जांच में शिक्षिका
का कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत गंभीर कदाचरण माना गया
है। माना गया कि इस कदाचरण से शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है। अकादमिक
ग्रुप निष्ठा से अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्राचार्य भी जुड़े हुए थे।
6 मिनट के भीतर 11 लिंक भेजे गए
बताया
गया कि महिला शिक्षक द्वारा गु्रप में 6 मिनट के भीतर 11 पोर्न वीडियो के
लिंक भेजे गए थे, घटना पिछले साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8
मार्च को सुबह नौने 8 बजे जनशिक्षा केन्द्र कन्या धवारी के निष्ठा ग्रुप
में हाई स्कूल की बहुचर्चित शिक्षिका ने एक के बाद एक महज 6 मिनट में पोन
वीडियो के 11 लिंक भेजे थे। इस गुप में सर्वाधिक शिक्षिकाएं ही जुड़ी हुई
थी। 63 मेंबर ने तत्काल गु्रप छोड़ भी दिया था।
बचाने का किया गया प्रयाश
जानकारी
के मुताबिक मामला संज्ञान में आने के बाद डाइट के प्राचार्य नीरव दीक्षित
ने सोहावल जनपद के बीआरसीसी को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन बीच में ही
कन्याा धवारी के प्राचार्य और जनशिक्षा केन्द्र के प्रभारी ने आरोपी
शिक्षिका का बचाव करते हुए स्वयं बीआरसीसी के समक्ष जवाब दिया था लेकिन
मामला जेडी तक पहुंच गया और अंतत: शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया।
000000000000000
वन अनुसंधान संस्थान (टीआरएफआई) ने पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी
है। तकनीकी सहायक, आशुलिपिक, एलडीसी, तकनीशियन, वन रक्षक, एमटीएस, विभिन्न
पदों के लिए बयालीस रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवार tfri.icfre.gov.in पर
जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अधिसूचना, पोस्ट विवरण, एडमिट कार्ड डाउनलोड
लिंक, रिक्ति, पाठ्यक्रम, भर्ती 2022 TFRI जॉब पोस्ट रिक्ति के लिए सूचना
जारी है जिसे देखा जा सकता है।
सहायक, आशुलिपिक, एलडीसी, तकनीशियन, वन रक्षक, एमटीयश में कुल 42 पदों पर
भर्ती निकाली गई है।बताया गया कि इज़के लिए आवेदन 7 फरवरी 2022 से 5 मार्च
2022 तक किया जा सकता है। जिसके लिए चयन प्रकिया का आधार लिखित परीक्षा,
टाइपिंग, शारीरिक मानक परीक्षण, व्यापार परीक्षण बनाया गया है। नोकरी मिलने
के बाद उसे जबलपुर में ही रहना होगा।
के मुताबिक तकनीकी सहायक के 9 पद, आशुलिपिक के 2, एलडीसी के 9 पद,
इलेक्ट्रिकल (तकनीशियन) के एक,प्लंबर (तकनीशियन) के1, बढ़ई (तकनीशियन) के
1, वन रक्षक के 3 व MTS में 16 पद पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए आवेदन
शुल्क सामान्य में व OBC / EWS के लिए 1300 रुपए, एससी,एसटी,पीएच, महिला,
भूतपूर्व सैनिक के लिए 800 रुपए देना होगा, इसके लिए आयु सीमा में तकनीकी
सहायक के लिए 21 वर्ष से 30 वर्ष तक, आशुलिपिक-18 वर्ष से 27 वर्ष तक, LDC
में 18 वर्ष से 27 वर्ष, इलेक्ट्रिकल (तकनीशियन) प्लंबर में18 वर्ष से 30
वर्ष व बढ़ई (तकनीशियन)के लिए 18 वर्ष से 30 सहित वन रक्षक (तकनीशियन) के
लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष तक
के मुताबिक तकनीकी सहायक के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
वनस्पति विज्ञान / प्राणी विज्ञान / जैव रसायन के साथ विज्ञान में स्नातक,
स्टेनोग्राफर के लिए संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी
परीक्षा के आधार पर आशुलिपिक अंग्रेजी / हिंदी में न्यूनतम 80 शब्द प्रति
मिनट की गति के साथ आशुलिपिक 12 वीं पास। कंप्यूटर एप्लिकेशन में
सर्टिफिकेट कोर्स टाइपिंग स्पीड प्रत्येक शब्द के लिए 5 की डिप्रेशन, वही
LDC के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास। मैनुअल टाइपराइटर पर
अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 23 शब्द प्रति मिनट की
टाइपिंग स्पीड या कंप्यूटर पर हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग
स्पीड और इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन- ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट के साथ 10वीं
पास, प्लंबर- संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास, बढ़ई-
संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास, वनरक्षक- विज्ञान विषय
में 12वीं पास, MTS के लिए 10वीं पास। आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक कर
किया जा सकता है सभी डिटेल्स भी इस वेबसाइट में मिल जाएगी। https://tfri.icfre.gov.in/
0000000000000000
रीवा। मध्यप्रदेश
क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के
आयोजकत्व में स्थानीय विश्वविद्यालय स्टेडियम में खेली जा रही अंतरजिला
क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-22) के अंतर्गत रीवा एवं सिंगरौली की टीमों के
बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले का दूसरे व अंतिम दिन मैच बिना
किसी परिणाम के समाप्त हुआ परंतु पहली पारी मे 195 रनों की विशाल लीड लेने
के कारण रीवा की टीम ने ज्यादा अंक अर्जित किये व फाइनल में पहुचने का गौरव
पाया । जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी
सह-सचिव समीर टंडन के द्वारा बताया गया कि सिंगरौली की टीम ने पहले दिन के
स्कोर 1 विकेट पर 4 रनों से आगे खेलना शुरू किया व रीवा की पहली पारी के
453 रनों के विशाल स्कोर का जवाब देने के लिये यह जरूरी था कि सिंगरौली के
बल्लेबाज शानदार बैटिंग करें व उनकी टीम ने ऐसा करने का साहसिक प्रयास भी
किया पर इसके बावजूद सिंगरौली की पहली पारी 78 ओवर में 258 के स्कोर पर आउट
हो गयी । सिंगरौली की ओर से संभागीय खिलाड़ी आयूष श्रीवास्तव ने बेहतरीन
बल्लेबाजी की तथा 107 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके एवं 1 छक्के की मदद
से 89 रन बनाये। आयूष के अलावा विपिन कुमार ने 54 रन एवं आलराउंडर मोहम्मद
नासित कुरैशी ने 52 रनों की साहसिक पारियॉ खेलीं। रीवा की ओर से बामहस्त
स्पिनर सौम्य पाण्डेय 4 विकेट लेकर सफलतम गेंदबाज रहे जबकि बल्लेे से
शानदार 93 रन बनाने वाले शिवांग कुमार ने गेंद से भी अपने हाथ दिखाये व 3
विकेट लिये। इस प्रकार रीवा की टीम ने पहली पारी में 195 रनों की विशाल लीड
हासिल की तथा 3 अंक अर्जित किये जबकि सिंगरौली को 1 अंक ही मिला अत: रीवा
की टीम ने फाइनल में पहुॅचने का गौरव पाया । इस मैच में आशीष मिश्रा एवं
अजय सिंह ‘डब्ब्ूाÓ अंपायर रहे जबकि रोहित सिंह के द्वारा स्कोरर का
दायित्व निभाया गया।
दिन भर में गिरे 25 विकेट
महाराजा
स्कूल के मैदान में मैच का दूसरा दिन पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा व
बल्लेबाज बैट से संघर्ष करते नजर आये। इस मैच में सतना की पहली पारी 156
रनों पर आउट हो गयी थी तथा पहले दिन के खेल मे सीधी की टीम ने 3 विकेट खोकर
121 रन बना लिये थे तथा वह बहुत मजबूत स्थित मे दिख रही थी। किंतु अंतिम
दिन सीधी के बल्लेबाजों ने दयनीय प्रदर्शन किया जिसका नतीजा उन्हें पराजित
होकर प्रतियोगिता से बाहर होने के रूप में चुकाना पड़ा। आज दूसरे दिन सीधी
की टीम ने पहले दिन के स्कोर 3 विकेट पर 121 रनों से आगे अपनी पहली पारी को
बढ़ाया पर उसके शेष बचे 7 बल्लेबाज मात्र 41 रन और जोड़कर आउट हो गये व
सीधी की पहली पारी 58 ओवरों मे 162 रन बनाकर आउट हुयी । सतना के सभी
गेंदबाजों ने दम लगाया त्रिपुरेश सिंह ने 4 एवं अनंत दुबे ने 3 विकेट लिये।
यहा यह बात उल्लेखनीय है कि सीधी को पहली पारी मे 6 रनों की महत्वपूर्ण
बढ़त मिल चुकी थी व मैच अनिर्णीत समाप्त होने की स्थिति मे सीधी की टीम
ज्यादा अंक लेती व फाइनल में प्रवेश करती। ऐसी स्थिति मे सतना की टीम ने
अपनी दूसरी पारी शुरू की व तेज बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवरों मे 8 विकेट
खोकर 168 रन बनाते हुये अपनी पारी को समाप्त घोषित कर दिया, रिषभ शुक्ला ने
59 रन , आर्यन श्रीवास्तव ने 36 रन व मयूर पटेल ने 29 रन बनाये। अब सीधी
कूे सामने स्पष्ट जीत के लिये 41 ओवरों में 163 रन बनाने की चुनौती थी और
इस स्थिति में यदि सीधी की टीम दिन के शेष बचे 41 ओवरों को बिना आल आउट
हुये खेल जाती तो मैच ड्रा समाप्त हो जाता और सीधी फाइनल में प्रवेश कर
जाती पर सतना के गेंदबाजों ने अपनी पूरी ताकत दूसरी पारी में झेांक दी
जिसका सीधी के बल्लेबाज ज्यादा प्रतिकार किये बिना एक एक कर आउट होते गये व
दूसरी पार मे उनकी पूरी टीम 29 वे ओवर मे ही मात्र 70 रनों पर सिंमट गई।
केवल अंबिकेश सिंह ही 21 रन बनाकर कुछ मुकाबला कर सके।
त्रिपुरेश
सिंह ने 10 ओवरों मे 10 रन देकर 5 विकेट लिये उन्होने आज पूरे दिन कमाल की
बालिंग की व मैच में कुल 9 विकेट लिये तथा सतना की जीत मे श्रेष्ठ योगदान
दिया। उन्हे मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया। इस प्रकार अपने
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सतना ने मैच में 92 रनों से जीत
दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया । इस मैच में धीरेंद्र शुक्ला एवं जीतेंद्र
गुप्ता रहे जबकि विकास सिंह स्कोरर थे । प्रतियोगिता का 4 दिवसीय फाइनल मैच
14 फरवरी से चिरपरिचत प्रतिद्वंदी रीवा एवं सतना के बीच खेला जावेगा।
०००००००००००००००