सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। विश्वविद्यालय स्टेडियम में 13 वर्ष से कम आयु के खिलाडिय़ों के बीच खेली जाने वाली स्व.अशद खान स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सतना एवं सिंगरौली की टीमो के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच के दूसरे और अंतिम दिन के खेल मे सतना की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये सिंगरौली का 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। आरडीसीए के मानसेवी सह-सचिव अरूण शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अंतिम दिन ने खेल में सिंगरौली की टीम ने अपनी दूसरी पारी को बिना किसी नुकसान के 16 रनों से आगे बढ़ाया किंतु सतना के बायें हाथ के चायनामैन गेंदबाज रूद्रांश गर्ग की विविधतापूर्ण और घूमती हुई गेंदों के आगे सिंगरौली के बल्लेबाज असहाय दिखे व एक एक कर आउट होते रहे जिसके कारण उनकी दूसरी पारी 57वें ओवर में 166 रन के स्कोर पर आउट हो गयी। जिसमें काव्यांश सिंह ने सर्वाधिक 46 रन बनाये उनके अतिरिक्त हर्षित तिवारी ने 29 रन एवं आदर्श पाण्डेय ने 26 रनों की उपयोगी पारियॉ खेली। सिंगरौली की पारी के पतन मे प्रमुख भूमिका निभाने वाले सतना के बाये हाथ के चायनामैन गेंदबाज रूद्रांश गर्ग ने 19 ओवर मे 36 रन देकर 6 विकेट लिये विदित हो कि रूद्रांश ने पहली पारी में भी 5 विकेट लिये थे इस प्रकार उन्होने पूरे मैच में मात्र 53 रन देकर कुल 11 विकेट लेते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पहली पारी की 144 रनों की लीड को घटाने के बाद मात्र 23 रनों का लक्ष्य सतना की टीम के सामने था जिसे उन्होने आसानी से 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और मैच में 7 विकेटों से जीत दर्ज की। मैच में 11 विकेट लेने वाले रूद्रांश गर्ग को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस मैच में जीतेंद्र गुप्ता एवं पवन तिवारी के द्वारा अंपायरिंग का दायित्व निभाया गया जबकि स्कोरर रोहित सिंह रहे। रीवा संभागीय टीम के गठन हेतु तथा खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये रीवा डिवीजन की जूनियर चयन समिति के चयन समिति के सदस्य सुधाकर शुक्ला एवं देवेश शुक्ला के अलावा संभागीय जूनियर चयन समिति के कन्वेनर एवं आरडीसीए सह सचिव समीर टंडन सहित वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह भी मैच के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे। मेजबान रीवा और सतना के बीच आज से आरंभ होगा तीन दिवसीय फाइनल मैच रीवा संभाग के दिवंगत लेग स्पिन गेंदबाज स्व.असद खान की स्मृति मेें खेली जा रही अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-13) का फाइनल मैच मेजबान रीवा एवं सतना के बीच आज 8 दिसंबर से आरंभ होगा। यह मुकाबला 3 दिवसीय होगा जो 10 दिसंबर तक चालेगा। इसमें संभाग के सबसे छोटे आयु के खिलाड़ी अपनी जौहर दिखायेंगे। फाइनल मैच में रीवा संभाग के एकमात्र राष्ट्रीय स्तर के बीसीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव अंपायर के रूप में रहेंगे जिससे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ेगा उनके साथी अंपायर के रूप में धीरेंद्र शुक्ला रहेंगे। पवन तिवारी स्कोरर का दायित्व निभायेंगे। आयोजक संगठन आरडीसीए के द्वारा नगर के खेल प्रेमियों से स्टेडियम पहुॅचकर फाइनल मैच का आनंद उठाने की अपील की गयी है ।
०००००००००००००००