रीवा। कोरोना का ग्राफ घट-बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जिले भर में गुरुवार को 88 नए संक्रमित मिले हैं जो बुधवार की अपेक्षा कम हैं। गुरुवार को मिले संक्रमितों में एक 55 वर्षीय महिला कैदी सहित 22 व 54 वर्षीय पुरूष कैदी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा रीवा अस्पताल में 68 वर्षीय व्यक्ति सहित जिला अस्पताल में 28 वर्षीय कर्मी, नर्सिंग छात्रा सहित जूनियर डाक्टर व रायपुर कर्चु में वार्ड 9 निवासी पति-पत्नी संक्रमित मिले हैं। बता दें कि संक्रमितों में बीड़ा के रहने वाले 82 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित हैं। गुरुवार को मिले संक्रमितों में रीवा शहरी क्षेत्र में 29 संक्रमित, गोविंदगढ़ में 20 संक्रमित, हनुमना में 2 संक्रमित, मऊगंज में तीन संक्रमित, नईगढ़ी में 5 नए संक्रमित, रायपुर कर्चु. में 13 नए संक्रमित, सिरमौर में 10 नए संक्रमित, त्योंथर में तीन नए संक्रमित, गंगेव में 3 नए संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 1532 सेंपलो की जांच कराई गई थी जिसमें 88 संक्रमित आरटीपीसीआर में जांचे गए 1476 सेंपलो की जांच में मिले हैं। इसके अलावा एंटीजेन में 56 सेंपल जांचे गए।
००००००००००००००