नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायको को अपने समूह में सामिल करने वाली भाजपा पार्टी उत्तर प्रदेश में खुद के विधायकों को नहीं रोक पा रही है, आलम यह है कि करीब 10 से अधिक विधायक अब तक भाजपा से स्तीफा दे चुके है। इन बागी विधायकों में सबसे अधिक चर्चा अब तक भाजपा छोड़ हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की है, उनको लेकर देश भर में चर्चाएं है, हालांकि यह चर्चाएं तब भी थी जब उन्होंने बसपा का दामन छोड़ा था और भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन उनका एक बार फिर उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ सपा का हाथ थाम लिया है। कुछ लोग इसे अच्छा बता रहे है तो वहीं कुछ के अजीबो गरीब कमेंट भी स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए सामने आ रहे है। इसी बीच उनकी बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा ने भी अपनी पिता के इस कदम को लेकर अपने विचार फेसबुक पर जाहिर किए है, उन्होंने इस संबंध में एक बड़ा पोस्ट शेयर किया और अपने मन की बात रखी है, हालां कि उनकी इस पोस्ट से साफ है कि वह भाजपा का दामन अपने पिता की तरह नहीं छोड़ रही है और वह पीएम मोदी के साथ ही रहेंगी, भले ही उनके पिता ने भाजपा को छोड़ सपा का हाथ थाम लिया है।
००००००००००००
सांसद संघमित्रा मौर्य ने यह लिखा…
‘मैं कुछ मांगू और पूरा न हो,
ऐसे तो हालात नहीं,
मैं पुकारुं और पापा न सुनें,
इतने भी हम दूर नहींÓ
पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता है।
मैं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के मुझे बेटी के रूप में मेरे पिता से मांगे हुए वचन से बंधी हुई हूँ।
सोशल मीडिया पर जब अशोभनीय शब्द पड़ती हूँ तब ऐसा नहीं है जबाब नहीं दे सकती ,ऐसा भी नहीं है फैसला नहीं ले सकती ,लेकिन तभी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा पिताजी से बोले गए शब्द कि मौर्य जी, ये बेटी अब हमारी बेटी है ये बेटी हमने ले ली, गूँज जाते हैं।सांसद बनने से पहले मैं सामाजिक कार्यो में व्यस्त रहती थी सांसद बनने के बाद अपनी जिम्मेदारियों का संसद में निर्वाहन कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी।
आपके हक के लिए लडऩे में कही पीछे नही रहूंगी ।
मेरे पिता मेरे अभिमान हैं,मेरे हीरो हैं ।
पार्टी अलग हो सकती है लेकिन पिता पुत्री नहीं।
आज उत्तर प्रदेश में जो स्थिति है वो बड़बोलापन ही है जहाँ एक तरफ आदरणीय मोदी जी भाजपा का बड़ा परिवार करने की बात करते है और काम करते है वही निचले स्तर के लोग छोटी सोच का परिचय दे कर किसी को हजम नही करना चाहते ।
‘ जय भाजपा तय भाजपाÓ
०००००००००००००००