रीवा। टू व्हीलर सहित फोर व्हीलर एजेंसी संचालको की मनमानियों के मामले आए दिन प्रकाश में आते ही रहते है, कभी अधिक किश्त वसूली हो चाहे कीमत से अधिक वसूली का हो, एजेंसी संचालक हमेशा ही चर्चाओं में मनमानियों के लिए रहते है। हाल ही में एक मामला प्रकाश में आया जिसमें होंडा एजेंसी से जुड़े तमाम ग्राहको के होश इसे जान उड़ जाएंगे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बताया गया कि गल्लमंडी निवासी रंजन सोनी नाम के व्यक्ति द्वारा होंडा एजेंसी इलाहाबाद रोड से टू व्हीलर की खरीदी गई थी, बीच में किश्त नहीं जमा कर पाने के कारण इसे एजेंसी संचालको द्वारा ग्राहक से छुड़ा लिया गया और इस टू व्हीलर को किसी अन्य ग्राहक को बेंच दिया गया लेकिन गाड़ी का रजिस्टे्रशन नहीं बदला गया वह आज भी रंजन सोनी के नाम पर ही है। मामले की जानकारी जैसे ही रंजन सोनी को हुई उनके द्वारा मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई। कि उनकी टू व्हीलर का उपयोग गलत तरीके से किया जा रहा है और वह अब भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड तो है लेकिन उनके पास नहीं है। पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया चूकि एजेंसी समान थाना क्षेत्र में होना बताया गया इसलिए समान थाना ने एजेंसी संचालक सहित एजेंट पर मामला धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। मामला कोहली सेल्स एडं सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कोहली कांपलेक्स उर्रहट के मालिक व एजेंट अब्दुल सफीक के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। एक वर्ष से बिना रजिस्टे्रशन किया गया है और पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।
००००००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now