रीवा। विद्युत विभाग पूर्व संभाग के डीई ने भाजपा के सांसद और गुढ़ विधायक को नाकों चने चबवा दिए। इतना परेशान किया कि उन्हें सीएम से मदद की गुहार लगानी पड़ी। गुढ़ विधायक ने जले ट्रांसफार्मर बदलने और बिजली कटौती बंद कराने को लेकर सीएम को पत्र लिखा है। वहीं सांसद भी डीई के हटाए जाने पर नए कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।
नागेन्द्र सिंह विधायक गुढ़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज, विद्युत ट्रांसफार्मर की समस्या से निराकरण के लिए गुहार लगाई है। सीएम को पत्र लिखकर कहा है कि शासन के निर्धारित समय व मापदंडों के विपरीत अघोषित विद्युत की कटौती व लो वोल्टेज की समस्या निरंतर बनी हुई है। स्थापित ट्रांसफार्मर भी जले हुए हैं। अत्यधिक पुराने होने के कारण खराब स्थिति में है। इस कारण आमजनों को जनजीवन, कृषकों की खेती एवं छात्रों के पठन-पाठन जैसे कार्य प्रभावित होने के साथ-साथ इनको विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गुढ़ विधायक ने पत्र में कहा है कि आप कृषक हितैषी मुख्यमंत्री हैं मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप किसानों की विद्युत संबंधी उक्त समस्या का निराकरण अवश्य करेंगे। अघोषित विद्युत कटौती, लो वोल्टेज व खराब विद्युत ट्रांसफार्मर संंबंधी सुधार कराए जाने व उक्त समस्याओं का निराकरण किए जाने के लिए संबंधित विभाग को आदेशित करने की मांग की है।
गुढ़ विधायक हटवा नहीं पाए
पूर्व संभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता आशीष बैन को हटाने में गुढ़ विधायक के पसीने छूट गए। उन्होंने कई आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। सीएम से लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी पत्र लिखकर हटाए जाने की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले तीन सालों से विधायक डीई आशीष बैन को हटाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन अब जाकर विभाग ने स्थानांतरण कर आशीष बैन को हटाया है। पूर्व संभाग में डीई आशीष बैन के रहते गुढ़ विधायक सहित सांसद और भाजपा विधायकों की सुनवाई ही नहीं होती थी। इनके क्षेत्र की जनता परेशान ही रही। अब कार्यपालन अभियंता बदल गए हैं।
डीई को सांसद ने लिखा पत्र
सांसद जनार्दन मिश्र ने मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पूर्व संभाग के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर रायपुर कर्चुलियान के ग्राम सुरसा खुर्द में स्कूल के पास स्थापित ट्रांसफार्मर में अत्यधिक दबाव है एवं ट्रांसफार्मर में डाले तेल की चोरी हो जाती है। जिसके कारण एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। स्थापित ट्रांसफार्मर का फिटिंग कार्य कर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थापित कर दिया जाए। एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है। इसके अलावा ट्रांसफार्मर का केबलीकरण का कार्य भी किए जाने की मांग की है।
००००००००००००००००