रीवा। पुलिस विभाग के कारनामे समय-समय पर सामने आते ही रहते हैं। शोसल मीडिया में वायरल हो रहे एक ऑडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। अब आप सोच रहे होंगे यह ऑडियो जरूर रिश्वतखोरी या फिर किसी पुलिसकर्मियों के बीच विवाद का होगा तो ऐसा नही है। हम आपको बता दें कि एक अधेड़ एएसआई को इश्क़ हो गया है और यह इश्क और किसी से नही बल्कि थाने में गुहार लगाने आई पीड़ित पक्ष की महिला से हुआ है। फिर क्या एएसआई साहब ने प्यार का इजहार तो नही किया लेकिन शारीरिक संबंध बनाने की इक्षा जरूर महिला के सामने रख दी और उसे कहा कि हर किसी पर दिल किसी का नही आता जब उसमे कुछ खास बात रही होगी तभी वह उससे इस बात की डिमांड कर रहे हैं। हालांकि महिला ने साफ तौर पर जबाब दिया है कि कार्यवाही जो भी हो वह इस हद तक मदद पाने के लिए नही जयेंगी। यह सब बाते फोन पर हुईं और एएसआई और महिला के बीच हुई बात का ऑडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि वायरल ऑडियो सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, ऐसी चर्चा है और कहा जा रहा है कि मारपीट के मामले में एएसआई ने महिला व उसके परिवार वालो की मदद की थी अस्पताल ले गए घर छोड़ा और उसका नंबर ले लिया जिसके बाद हाल चाल पूंछने के बहाने एएसआई ने शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड कर डाली। हालांकि विंध्य वाणी न्यूज़📝 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता यह खबर वायरल ऑडियो को लेके हो रही चर्चाओ पर ही आधारित है अब इन चर्चाओ में कितनी सत्यता है यह पुलिस जांच में ही सामने आएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल जांच के निदेश दिए हैं।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now