रीवा। त्रि-स्तरीय पंचायतों में 30 सितंबर 2022 की स्थिति में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए आम/उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि निर्वाचन सूची का प्रकाशन होने के साथ ही 15 दिसंबर को प्रात:10.30 से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का क्रम आरंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र 22 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।
READ ALSO-Rewa : इंटर नेशनल प्लेयर कुलदीप सेन ने किया इमोशनल पोस्ट, जानिए क्या किया खुलासा…
नामांकन पत्रों की समीक्षा 23 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे से होगी तथा अभ्यर्थिता से नाम 26 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 5 जनवरी को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान केन्द्र में मतगणना पंच पद के लिए उसी दिन की जायेगी जबकि सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से किये जाने वाली मतों की गणना 9 जनवरी को प्रात: 8 बजे से होगी। पंच पद की मतदान केन्द्र में की गयी मतगणना का सारणीकरण व निर्वाचन की घोषणा 11 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी जबकि सरपंच एवं जनपद सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा 9 जनवरी को तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा 10 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी। उल्लेखनीय है कि रीवा जिले में 98 पंच एवं 6 सरपंच के रिक्त पदों हेतु निर्वाचन कराये जायेंगे।