रीवा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा लगातार लंबे समय से फरार आरोपियों पर ईनाम की घोषणा की जा रही है। लगातार तीसरे दिन फिर से चार फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा की है। अपराध करने के बाद सभी आरोपी लंबे समय से फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। ईनाम की घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत की गई है। फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने अथवा गिरफ्तार करने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को ईनाम की राशि दी जाएगी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। पुलिस अधीक्षक ने थाना गढ़ में धारा 458 में दर्ज प्रकरण के आरोपी शोभित उपाध्याय पिता रामचरण उपाध्याय आयु 23 वर्ष निवासी ग्राम बहेरालखन खौरिहान की गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। थाना अतरैला में अवैध मादक पदार्थों तथा नशीले सिरप की बिक्री में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तीन आरोपियों रवि सिंह पिता उमेश सिंह आयु 26 साल निवासी मनगवां, नितिन गुप्ता पिता संगमलाल गुप्ता आयु 32 वर्ष निवासी मनगवां तथा आशीष पटेल उर्फ मामा पिता रामउजागर पटेल आयु 29 साल निवासी ग्राम कुईयां पर तीन-तीन हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक ने थाना पनवार में धारा 363 में दर्ज प्रकरण के अज्ञात आरोपी पर पांच हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। थाना समान में हत्या के प्रयास सहित दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 307, धारा 323, धारा 327, धारा 294, धारा 506 तथा धारा 34 के आरोपी अभिषेक द्विवेदी उर्फ शिब्बू पिता सोमशंकर द्विवेदी आयु 25 वर्ष निवासी बेलौहन टोला पर भी पांच हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की गई है।
०००००००००००००००