रीवा। आगामी 23 दिसंबर 2021 से आरंभ होने वाली मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-16 ) मे भाग लेने वाली रीवा संभाग की महिला क्रिकेट टीम की घोषणा रविवार को मनोनीत चयनकर्ता धीरेंद्र शुक्ला एवं निशी मिश्रा के द्वारा की गई। टीम की घोषणा करते हुये चयनकर्ताओं ने बताया कि हमने उपलब्ध खिलाडिय़ों में से एक श्रेष्ठ टीम को चुनने का प्रयास किया है तथा इसका आधार हाल ही में आयोजित अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में किया गया प्रदर्शन रहा है। इस टीम के कप्तान की जिम्मेदारी रीवा की मध्यम तेज गेंदबाज अर्चिता सिंह बघेल को सौंपी गयी है जबकि सीधी का प्रतिनिधित्व करने वाली आलराउंडर भावना वर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। संभागीय कोच एरिल एंथोनी के द्वारा बताया गया कि इस टीम मे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जो यदि अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलेंगी तो किसी मैच का परिणाम रीवा के पक्ष मे ंकर सकती है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला अंडर-16 अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे रीवा का पहला मैच 23 दिसंबर को ग्वालियर में खेला जावेगी जो उज्जैन के विरूद्ध होगा वही 24 दिसंबर को दूसरे मुकाबले नर्मदापुरम की टीम रीवा के सामने होगी। प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये रीवा की टीम 21 दिसंबर को महाकौशल एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिये रवाना होगी।
टीम में यह शामिल—
अर्चिता सिंह बघेल (कप्तान), भावना वर्मा (उपकप्तान), आश्वी पटेल, महक सिंह बघेल, अग्रणी शुक्ला, राशि गुप्ता, प्रिया मिश्रा, आफजा हंम्द, रिचा सिंह बघेल, ऊर्वी पांडेय, प्रिया सिंह, रिया मिश्रा, दिव्यांशी सिंह बघेल, नीलम पटेल एवं वैष्णवी वर्मां इनके अलावा निशी मिश्रा (कोच), धीरेंद्र शुक्ला (मैनेजर) के रूप टीम के साथ रहेंगे।
०००००००००००००