रीवा। भूमाफियाओं के खिलाफ चल रही कड़ी कार्रवाई में कई बड़े चेहरे भी फंस रहे हैं, हॉल ही में अपने आप को जनता के बीच बाहुबली कहलाने वाले संजय त्रिपाठी को दुष्कर्म के आरोपी महंत सीताराम दास के सहयोगी के रूप में जेल भेजा गया तो वहीं अब पुलिस ने गुढ़ विधानसभा से दो बार विधायक प्रत्याशी रहे कपिध्वज सिंह उर्फ भैया साहब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई निगम के शिकायत पर की गई। निगम ने सिटी कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत की थी जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मीडिया सूत्रों की माने तो मामला पूर्व से ही निगम प्रशासन के संज्ञान में आ गया था लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते अटका हुआ था लेकिन निगमायुक्त मृणाल मीना के निर्देश पर अब कार्रवाई की गई।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 19 बाबा घाअ के सामने अर्से पुरानी अमरा कोठी एवं परिसर जिसे भरत शरण सिंह पिता रामसिंह बघेल द्वारा नजूल प्लॉट क्रमांक 947,948,950,951, 952.1,953.1 कुल 5 किता रकवा 1.48 एकड़ भूमि को कपिध्वज सिंह पिता स्व.नरेन्द्र सिंह को अंतरित किया गया था। उक्त भवन को गिराकर स्थल पर अवैध प्लाटिंग कपिध्वज सिंह उफै भैया साहब द्वारा छोटे-छोटे टुकड़ो में प्लॉट बेचे जा रहे थे। कलोनी विकास अनुज्ञा नहीं ली गई। इस संबंध में जब सूचना निगम अमले को मिली तो पता चला कि बिना अनुमति इस भूमि में अवैध बाउंड्रीबाल व भवनो का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद अभिलेख कपिध्वज सिंह से मांगे गए लेकिन प्रस्तुत नहीं किए गए न ही नोटिस का कोई जवाब दिया गया। जिसके बाद निगम द्वारा थाना सिटी कोतवाली में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने के आवेदन किया गया। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।
जोन 2 में ताबड़तोड़ कार्रवाई
बतादें कि जोन क्रमांक 2 में भूमाफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की जा रही है। निगमायुक्त मृणाल मीना के आदेश पर कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी द्वारा बिना दबाव के ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार की कार्रवाहियों से निगमायुक्त मृणाल मीना के कार्यप्रणाली की प्रशंसा भी हो रही है कि वह बिना किसी दबाव के भूमाफियाओं पर शिकंजा कस रहे हैं। बता दें कि कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी द्वारा गत 18 अप्रैल को पत्राचार किया गया था जिसके बाद सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी सहित उपयंत्री व अन्य ने पहुंचकर एफआईआर कराई है।
००००००००००००००