रीवा। त्योंथर में लगभग एक पखवाड़े पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट के बाद एक बार एक कर्मचारी के साथ गाली गलौच किए जाने का मामला सामने आया है। एक आडियो वायरल हो रहा जिसमें एक व्यक्ति द्वारा बिजली विभाग के किसी कर्मचारी को भद्दी-भद्दी गाली दी जा रही हैं। जिस व्यक्ति को गाली दी जा रही है उसके बिजली चालू करने के लिए कहा जा रहा है। इससे साबित होता है कि जिस व्यक्ति को गाली दी जा रही है बिजली विभाग का ही कर्मचारी है। चर्चा अनुसार गाली देने वाले व्यक्ति को त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी का भतीजा बताया जा रहा है। वायरल आडियों में पीडि़त कर्मचारी द्वारा भी यह कहा जा रहा है कि उसे विधायकी न दिखाएं। इससे लगता है कि गाली देने वाला व्यक्ति विधायक का रिस्तेदार या फिर नजीदीकी व्यक्ति हो सकता है।
वायरल आडियो में एक व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि तुमने यह क्यों कहा कि जब तक खाना खा लेंगे तो बिजली चालू करूंगा। आडियो में उक्त कर्मचारी को गुंडा कह कर भद्दी-भद्दी गाली दी जा रही है। दूसरे तरफ से कहा जाता है कि हमें ज्यादा विधायकी न दिखाओ। सोशल मीडिया में वायरल आडियो व पोस्ट के मुताबिक गाली देने वाला शख्स त्योथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी का भतीजा आलोक द्विवेदी जबकि दूसरी तरफ जवाब देने वाला डीसी रायपुर सोनौरी का विद्युत आपरेटर है। हालांकि यह जांच का विषय है। वायरल आडियो में बात करने वाला एक व्यक्ति विधायक का भतीजा व दूसरा बिजली कर्मचारी ही है, विंध्य वाणी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता।
०००००००००००००