रीवा। शासन द्वारा गरीबों के लिए बनायी गई योजनाओं में किस तरह का बंदरबांट होता है इसका नमूना सूरा पंचायत में सामने आया है। सूरा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक ने अपात्र रिश्तेदारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिला दिया। शिकायत पर की गई जांच में मामला प्रमाणित होने पर सीईओ जिला पंचायत ने एक्शन लेते हुए रोजगार सहायक को सेवा से पृथक करने के नोटिस के साथ अपात्रों को आवास के लिए जारी की गई राशि की वसूली का नोटिस दिया गया है।
जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि
शिकायत पर सीईओ जिपं के निर्देश पर सीईओ जनपद पंचायत गंगेव द्वारा शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन सौंपा जिसमें पुष्पेन्द्र तिवारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सूरा द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ अपने परिवार जनों को दिया गया है। जिसमें उसकी चाची शान्ती तिवारी एवं चाचा के पुत्र प्रशान्त तिवारी एवं अनूप तिवारी के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी को भी लाभ प्रदान दिया गया है। जो नियम विरूद्ध है। सीईओ जिला पंचायत स्वप्रिल वानखेड़े ने प्रधानमंत्री आवास के कार्यों में जानबूझकर शासन के नियमों का पालन नहीं करने, आवास योजना में प्रदाय धनराशि के समतुल्य राशि वसूली करते हुये पद से पृथक किये जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
नोटिस में रोजगार सहायक पुष्पेंद्र तिवारी को तीन दिवस में अपना जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। जबाव संतोष जनक या समय सीमा में प्रस्तुत नहीं करने पर मध्यप्रदेश पंचायतीराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत सिविल जेल व भू राजस्व बकाया की भांति वसूली की कार्यवाही करते हुये सेवा समाप्त की कार्यवाही की जावेगी।
6 साल से था सचिवीय प्रभार
रोजगार सहायक पुष्पेंद्र तिवारी को पिछले 6 साल से सूरा पंचायत के सचिवीय प्रभार मिला हुआ था। 6 दिन पहले ही जिपं सीईओ ने सचिवीय प्रभार हटाया था। मौका मिला तो पुष्पेंद्र तिवारी ने जमकर चौका-छक्का लगाया। अभी तो पीएम आवास फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच हुई तो निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है। बतादें कि ग्राम पंचायत सूरा विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व सचिव अवधेश तिवारी की पंचायत हैं। सूरा पंचायत में इस बार उनकी पत्नी सरपंच चुनी गई हैं। पुष्पेंद्र तिवारी सूरा गांव के ही निवासी व रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन केवल नोटिस देकर इतिश्री करता है या फिर कार्रवाई भी होगी।
०००००००