रीवा। क्षेत्रीय कार्यालय मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रीवा द्वारा होटल समदडिय़ा रीवा के सभागार में नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016, निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के सम्बन्ध मे एक दिवसीय जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय अधिकारी डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह बुन्देला के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। साथ ही सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के उपयोग को चरणबद्ध तरीके से बंद करने हेतु भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के गजट नोटीफिकेशन दिनांक 12.08.2021 में प्रकाशित अधिसूचना के परिपेक्ष्य में संबंधित गाइडलाइन्स से अवगत कराया गया। स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ वैज्ञानिक डा. अशोक तिवारी द्वारा उपरोक्त नियमो के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी दी गई।
जिसमें उन्होंने नगरीय निकायों द्वारा उचित प्रकार से अपशिष्टों का प्रबंधन एवं निपटान किये जाने का आग्रह किया एवं उन्होने मान. एनजीटी प्र.क्र. 606/2018 में पारित आदेश के सम्बन्ध मे जिक्र करते हुये लीगेसी वेस्ट हटाकर उपचार एवं निपटान किये जाने हेतु जानकारी दी। रीवा एमएसडब्लू कम्पनी-रैमकी के प्रबंधक अनुपम मिश्रा ने नगरीय निकायो के अधिकारियों के सम्मुख पहाडिया प्लांट के प्रमुख व्यवस्थाओं एवं वर्तमान स्थिति के बारे मे जानकारी दी गई। इसके बाद बोर्ड के इंजीनियर नरेन्द्र कुमार द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016, निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016, एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 , तत्संबंधी संशोधन नियम 2021 को विस्तृत रूप से बताया गया एवं वार्षिक प्रतिवेदन समय पर जमा करने हेतु जानकारी दी गई। साथ ही जिन सिंगल यूज्ड प्लास्टिक की चिन्हित सामग्रियो पर 1 जुलाई 2022 से बैन लगना है, उनके पर्यावरणीय दुष्प्रभावो से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु योगदान देने ,सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं लोगो को जागरूक करने हेतु जानकारी दी गयी। रैमकी कम्पनी के राजीव गुप्ता द्वारा रीवा पहाडिय़ा मे स्थापित इंटीग्रेटेड सालिड वेस्ट मैनेजमेंट फैसेलिटी के बारे मे प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अंत मे कनिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अशोक तिवारी द्वारा प्रतिभागियों के सवालो के संदर्भ जानकारी देकर सभी उपस्थित प्रतिनिधियो का धन्यवाद ज्ञापन करते हुुए कार्यशाला का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से वैज्ञानिक डॉ. शुभी माथुर, जेपी रीवा सीमेंट से जयन्त कुमार, प्रदीप कुमार, अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से सन्तोष शुक्ला एवं अनूप सिंह तथा नगरीय निकायों से एसबी सिद्दीकी, सुषमा मिश्रा, सुधा वर्मा, नगर निगम रीवा के रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
००००००००००००००००