रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.महाराजा यशवंत राव स्मृति अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रीवा संभाग की सीनियर खिलाडिय़ों की क्रिकेट टीम की घोषणा मंगलवार को संभागीय चयनकर्ताओं प्रदीप शुक्ला एवं सुधाकर शुक्ला के द्वारा की गयी। उक्त जानकारी देते हुये आरडीसीए के सह सचिव समीर टंडन ने बताया टीम चयन का आधार खिलाडिय़ों के द्वारा उनके पूर्व प्रदर्शन एवं हाल ही में आयोजित सलेक्शन मैच मे किया गया प्रदर्शन रहा है। इंदौर मे खेली जाने वाली अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली रीवा की टीम के कप्तान की जिम्मेदारी रीवा के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय को सौंपी गई है।
टीम के बारे मे बताते हुये चयनकर्ताओं ने कहा कि रीवा की टीम बहुत ही संतुलित है टीम मे पूर्व रणजी खिलाड़ी जफर अली भी है व उनके अलावा शिवांग कुमार , त्रिपुरेश सिंह, अभिषेक पाठक, आकर्ष सिंह, रोहित गुप्ता जैसे क्षमतावान खिलाड़ी भी शामिल है, जो किसी मैच के परिणाम को बदलने की क्षमता रखते हैं। यद्यपि आईपीएल के कारण कुलदीप सेन की सेवाएॅ टीम को नहीं मिल रही है साथ ही संभाग के श्रेष्ठ गेदबाजों मे सुमार अधीर प्रताप सिंह व ओंकारनाथ सिंह भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेने के कारण टीम के साथ नहीं है फिर भी रीवा की टीम एक मजबूत टीम के रूप में जानी जाती है।
टीम में यह शामिल
ईश्वर पाण्डेय (कप्तान), जफर अली, अभिषेक पाठक, गौरव पटेल, अमरजीत यादव, आकर्ष सिंह,त्रिपुरेश सिंह, हितेश शुक्ला, अनिल विश्वकर्मा, शिवांग कुमार, रोहित गुप्ता, रिषभ शुक्ला, विकास गुप्ता, अभिषेक मिश्रा एवं प्रवीण राठौर। सुधाकर शुक्ला (कोच), प्रदीप शुक्ला (मैनेजर) के रूप मे टीम के साथ जायेंगे।